पाकिस्तान की केंद्रीय बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, 100 बीपीएस की हुई है बढ़ोतरी

Updated : Apr 04, 2023 19:14
|
Editorji News Desk

पाकिस्तान और श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. कर्ज संकट और फंडिंग की कमी की वजह से दोनों देशों में महंगाई दर काफी ज्यादा है. पाकिस्तान की सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में 100 बीपीएस की बढ़ोतरी की है जो अब 21% तक हो गई है. वहीं श्रीलंका की सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है.

ब्लूमबर्ग के एक सर्वे के मुताबिक, 37 अर्थशास्त्रियों में से 34 ने अनुमान लगाया था कि पाकिस्तान में ब्याज दरें 100-300 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ सकती हैं. मार्च में पाकिस्तान में ब्याज दरें 300 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ी थीं. बता दें कि अक्टूबर 1996 के बाद यह दूसरी बार है कि पाकिस्तान में ब्याज दर 20% तक पहुंची हो.

दुबई में Tellimer के एक रणनीतिकार हसनैन मलिक का कहना है कि पाकिस्तान और श्रीलंका में फिस्कल पॉलिसी अभी भी ठीक नहीं है. दरों में बढ़ोतरी से बढ़ती महंगाई के कम होने के आसार हैं. हसनैन ने आगे बताया कि दुनियाभर में ईंधन और खाद्य कीमतों में कमी आई है लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका में भी इसका असर हुआ है, ये अभी कहा नहीं जा सकता है.   

हालांकि, श्रीलंका को पिछले महीने मिले 3 अरब डॉलर के इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड लोन से कुछ राहत मिल सकती है लेकिन कर्ज के जाल में फंसे होने की वजह से अभी भी आर्थिक संकट को पूरा तरह खत्म करना मुश्किल है. पाकिस्तान भी आईएमएफ बेलआउट पैकेज के क्लीयर न होने की वजह से डेट डिफॉल्ट की कगार पर है.

वहीं, श्रीलंका के लोन को मंज़ूरी देते समय आईएमएफ ने कहा कि 2025 की शुरुआत तक हेडलाइन इन्फ्लेशन 4-6% तक कम हो जाना चाहिए. साथ ही आईएमएफ ने सेंट्रल बैंक से कहा है कि जब भी ज़रूरत हो, वह तुरंत अपनी पॉलिसी में सुधार के लिए तैयार रहे.

Pakistan economic crisis

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study