भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका पहले ही बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहीं एक और पड़ोसी देश अब दिवालिया होने के कगार पर है. जी हां, हमारे एक और पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात तो फिलहाल यही बानगी पेश कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की इकोनॉमी तेजी से दिवालिया होने की तरफ बढ़ रही है. डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की कीमत करीब 200 रुपये हो गई है. इसके मद्देनजर पाकिस्तानी सरकार ने लग्जरी और गैर जरूरी आयटम्स के इम्पोर्ट पर सख्ती से बैन करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike: मई में दूसरी बार बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, दिल्ली में हजार के पार रसोई गैस
फॉरेक्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान (FAP) के मुताबिक, बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 199 तक पहुंच गया. आशंका है कि गुरुवार को यह 200 रुपये से ज्यादा हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान सरकार ने विदेशी कर्ज की किस्तें भी नहीं चुकाई हैं. इसके अलावा अमीर तबका डॉलर्स की होर्डिंग कर रहा है. इसकी वजह से इसकी ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. यहां एक डॉलर के बदले 260 पाकिस्तानी रुपये देने पड़ रहे हैं.
डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के हालातों को सुधारने के लिए, पाकिस्तान की सरकार ने लग्जरी कारों और इसी तरह के दूसरे गैर जरूरी सामानों के साथ ही कॉस्मेटिक्स के इम्पोर्ट पर तुरंत प्रभाव से बैन लगा दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान को अपनी इकोनॉमी सुधारने के लिए IMF से काफी उम्मीदे हैं. हालांकि IMF ने पाकिस्तान से पहले ही कहा था कि वो अगर इकोनॉमी को दुरुस्त करना चाहता है तो तमाम तरह की सब्सिडी खत्म करे, फ्यूल की कीमतों को इंटरनेशनल मार्केट के लेवल पर लाए और बिजली महंगी करे.