Indian Railways: भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन कही जाती है. भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण करने का काम पिछले कुछ साल से सरकार कर रही है. पिछले कुछ सालों में वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रैन भारत में लांच की जा चुकी है. अब इस कड़ी में नया नाम विस्टाडोम ट्रेन (Vistadome Train) का भी जुड़ गया है. विस्टाडोम ट्रेन भी अपनी खूबसूरती और अनोखे डिजाइन के चलते लोगों का दिल जीत रही है. आपको बता दें, 2018 में एक ट्रेन में विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) लगाया गया था, अब भारतीय रेलवे ने मुंबई से निकलने वाली 6 ट्रेनों में लगाया गया है.
भारतीय रेलवे के मुताबिक, मुंबई से गोवा जाने वाली ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच लगाकर लोगों का रुझान और प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई थी. यात्रियों के तरफ से इस ट्रैन को खूब पसंद किया गया. इस बात को मद्देनजर रखकर रेलवे ने इसे 6 और ट्रेन में लगाया गया है. वर्ष 2023-24 में लगभग 1.76 लाख यात्रियों ने इन विस्टाडोम कोच में यात्रा की. साथ ही रेलवे को लगभग 26.5 करोड़ रुपये का मुनाफा रेलवे ने ऐसे ट्रेनों के माध्यम से कमाया था . विस्टाडोम कोच में बैठकर मुंबई-गोवा रूट और मुंबई-पुणे रूट पर पड़ने वाले पहाड़, नदियां, सुरंग और पुल के नजारे आपके सफर के आनंद को दोगुना कर देते हैं.
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता स्वप्निल नीला के मुताबिक, इन कोच की छत पर मौजूद बड़े कांच और बड़ी खिड़कियां आपको प्रकृति के नजारे देखने में मदद देते हैं. उन्होंने बताया कि, यात्रियों के बेहतरीन रिस्पांस को देखते हुए मुंबई-मडगांव रूट पर भी जनशताब्दी एक्सप्रेस में इस कोच को लगाया गया था. इसके अलावा पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस, डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस और प्रगति एक्सप्रेस में भी विस्टाडोम कोच लगाए गए हैं. इनमें बड़े कांचों के साथ ही, एलईडी लाइट, घूमने वाली सीट, स्लाइडिंग डोर, आधुनिक टॉयलेट और व्यू गैलरी भी बनाई गई है.