Patanjali Foods: फ्लोरिडा स्थित कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने संकटग्रस्त अडानी समूह की कंपनियों में अरबों डॉलर निवेश करने के कुछ दिनों के बाद ही अब बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) में करीब 2400 करोड़ रूपये निवेश कर 7 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.
ये भी पढ़ें : HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने बनाया रिकॉर्ड, 100 अरब डॉलर वाले बैंकों की लिस्ट में शामिल
जानकारी के मुताबिक - कंपनी ने पतंजलि की 5.96% हिस्सेदारी या लगभग 2.15 करोड़ शेयर खरीदे हैं. फ्लोर प्राइस 1,000 रुपये प्रति शेयर रखा गया था, लेकिन नॉन रिटेल इनवेस्टर्स को शेयर का आवंटन 1,103.80 रुपये के शेयर मूल्य पर किया गया. इसके साथ ही पतंजलि ने 7% हिस्सेदारी बेची है, और पतंजिल फूड्स पर अब प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 73.82% रह गई है.
कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब इस साल मार्च में हिंडनबर्ग विवाद के बाद अडानी शेयरों पर साहसिक कदम उठाया था और बड़ी रकम कंपनी में निवेश की थी. बता दें कि पतंजलि समूह ने दिसंबर 2019 में दिवालिया हो चुकी रुचि सोया इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण कर लिया था और बाद में कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स रखा था.