Patanjali IPO: पतंजलि समूह (Patanjali Group) की कंपनियों के विस्तार को लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. स्वामी रामदेव ने एक प्रेस कॉन्प्रेंस में पतंजलि समूह (Patanjali Group) की चार कंपनियों के लिए अगले 5 सालों में आईपीओ (IPO) लाने की बात कही है.
ये भी देखें- CPI Inflation Rate: थोक महंगाई दर घटने के बाद भी कैसे बढ़ रही खुदरा महंगाई? यहां समझें खेल
इसी दौरान बाबा रामदेव ने FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) पर बड़ा आरोप लगाते हुए एक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पतंजलि घी (Patanjali Ghee) की बिक्री पूरी दुनिया में हो रही है और इसकी गुणवत्ता पर कभी कोई सवाल नहीं उठा, लेकिन भारत में पतंजलि का घी (Patanjali Ghee) टेस्ट में फेल हो गया. बाबा रामदेव (Baba Ramdev) यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पतंजलि (Patanjali) के खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है.
इन कंपनियों का आएगा आईपीओ
जानकारी के मुताबिक पतंजलि फूड्स के बाद पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल के आईपीओ भी आ सकते हैं. बता दें कि अभी पतंजलि फूड्स भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है और पांच लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू बनाने की तैयारी में है.
ये भी देखें- Gautam Adani ने 17 दिन में बदला अपना गियर, जानिए दुनिया का दूसरा अमीर बनकर कैसे रचा इतिहास