अगर आप RBI को 12500 रुपये का भुगतान करते हैं तो बदले में आपके खाते में 4 करोड़ 62 लाख रुपये मिल सकते हैं. यह दावा इन दिनों कई सारे मेल के जरिए काफी वायरल हो रहा है. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मेल आया है, तो आपको इसकी सच्चाई जान लेना काफी जरूरी हो जाता है.
Budget 2022: मोदी सरकार ने बदली बजट से जुड़ी कई खास परंपराएं, जानिए बदलावों को
इन दिनों कई सारे मेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दावा काफी वायरल हो रहा है, कि अगर आप RBI को कुछ रुपये जमा करते हैं, तो बदले में आपको करोड़ों की रकम मिल सकती है. मेल या मैसेज में आपसे आपकी पर्सनल बैंकिंग जानकारी मांगी जाती है.
PIB Fact Check India ने इस दावे पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, मेल पूरी तरह से फेक है. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मेल आता है और आपसे पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती है तो कभी भी शेयर न करें. RBI कभी भी किसी की पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है. आपको बता दें कि RBI में व्यक्तियों का खाता नहीं होता है.