Paytm के CEO ने की आरबीआई के साथ मीटिंग, 29 फरवरी की डेडलाइन को बढ़ाने की गुज़ारिश की

Updated : Feb 06, 2024 17:30
|
Editorji News Desk

Paytm CEO in talks with RBI: 31 जनवरी 2024 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाई थी. इसके 6 दिन बाद पेटीएम फिनटेक के CEO और एमडी विजय शेखर शर्मा ने RBI के अधिकारियों से मुलाकात की है. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय शेखर शर्मा और पेटीएम के अन्य बोर्ड मेंबर्स ने सोमवार यानी 5 फरवरी को RBI के साथ मीटिंग की. मीटिंग में आरबीआई द्वारा की गई कार्रवाई पर बनाए गए रोडमैप पर चर्चा की गई है. 

इसके साथ ही पेटीएम ने आरबीआई से 29 फरवरी की डेडलाइन को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है. पेटीएम ने वॉलेट बिज़नेस और फास्टैग में लाइसेंस के ट्रांसफर की स्थिति को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा है. 

क्या है पेटीएम पर RBI की कार्रवाई?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने तत्काल प्रभाव से Paytm की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी. आरबीआई ने 31 जनवरी 2024 को ये आदेश जारी किया. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत नियमों का पालन न करने के चलते ये कार्रवाई की गई.

इसके साथ ही RBI ने Paytm को यह आदेश भी दिया कि 29 फरवरी के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग में डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही पेटीएम वॉलेट के ग्राहक तब तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक उनका बैलेंस खत्म नहीं हो जाता. 29 फरवरी के बाद इसमें कोई अमाउंट ऐड नहीं हो पाएगी.

ये भी देखें: क्या पेटीएम का वॉलेट बिज़नेस खरीदेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज? जानें कंपनियों ने क्या कहा
 

 

Paytm

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study