Paytm New UPI Features: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd.) पेटीएम यूपीआई के लिए कुछ नए फीचर लेकर आया है. इन फीचर्स में आईओएस पर यूपीआई लाइट, यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड और स्प्लिट बिल शामिल हैं.
पेटीएम के मुताबिक, यूजर्स अब अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को पेटीएम ऐप पर यूपीआई आईडी से लिंक कर सकते हैं. पेटीएम ऐप के ज़रिए यूपीआई-इनेबल्ड क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से भुगतान किया जा सकता है, जिससे आपको हर समय कार्ड का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होगी. साथ ही यूजर्स को ओटीपी SMS के लिए भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि वे अपने यूपीआई पिन से भुगतान कर सकते हैं.
वहीं, Paytm यूपीआई लाइट के ज़रिए आसानी से और तेजी से पेमेंट किया जा सकता है. अगर बात करें, न्यू स्प्लिट बिल (Split Bill) फीचर की तो, इसके तहत यूजर्स फ्रेंड ग्रुप (Friend Group) क्रिएट कर सकते हैं और अपना बिल ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स पेटीएम पर किए गए सभी पेमेंट को टैग भी कर सकते हैं जिसके ज़रिए कभी भी सभी पेमेंट्स को चेक किया जा सकता है.
बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक पहली पेमेंट बैंक थी जिसने पेटीएम सुपर ऐप पर यूपीआई लाइट की सुविधा शुरू की थी. और करीब 6 मिलियन यूजर्स ने इस फीचर का लाभ लिया है.