भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने Paytm Payments Bank को निर्देश दिया है कि वो नए कस्टमर्स जोड़ना ‘तुरंत बंद’ कर दे. RBI ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
Reserve Bank Of India ने Paytm से कहा कि- वो प्लेटफॉर्म के IT सिस्टम का ऑडिट कराने के लिए एक IT ऑडिट फर्म (IT Audit Firm) को नियुक्त करे.
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) का कहना है कि बैंक के कामकाज की समीक्षा के दौरान उसने कुछ निगरानी संबंधी चिंताओं को देखा, जिसके आधार पर उसने ये फैसला लिया है. मतलब ये कि Paytm Payment's Bank को अब नए कस्टमर जोड़ने की मंजूरी...आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद मिलने वाली...विशेष अनुमति पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें| केवल 1 ₹ देकर घर ले जा सकते हैं नई स्कूटी, आज खत्म हो रहा है Hero MotoCorp का यह ऑफर