Paytm’s UPI transactions : फिनटेक कंपनी पेटीएम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के ताजा आंकड़े बताते है कि पेटीएम ने अप्रैल में लगातार तीसरे महीने UPI पेमेंट्स में गिरावट दर्ज की है. अप्रैल के महीने में पेटीएम ने 111.71 करोड़ UPI पेमेंट्स प्रोसेस किए जो की मार्च के 123 करोड़ लेनदेन की तुलना में 9 फीसदी की गिरावट है. यही वजह रही है की पेटीएम की बाजार में हिस्सेदारी में कमी आई है.
पेटीएम की अप्रैल महीने में UPI इकोसिस्टम में 8.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही है. यही फरवरी के महीने में 10.8 प्रतिशत और मार्च में 9.13 प्रतिशत तक थी. फिलहाल कंपनी यूपीआई इकोसिस्टम में तीसरे स्थान पर है. तो दूसरी तरफ टॉप दो कंपनियां, PhonePe और Google Pay ने अप्रैल में क्रमशः 650 करोड़ और 502.73 करोड़ लेनदेन प्रोसेस किए. कुल लेनदेन संख्या में उनकी हिस्सेदारी क्रमशः 48.8 प्रतिशत और 37.8 प्रतिशत आंकी गई थी. पेटीएम की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद दोनों कंपनियों ने यूपीआई लेनदेन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
कंपनी की लगातार घटती बाजार में हिस्सेदारी के बाद कंपनी के शीर्ष स्तर के अधिकारियों के कंपनी छोड़ने का सिलसिला जारी है. यूपीआई एवं यूजर ग्रोथ के मुख्य कारोबार अधिकारी (CBO) अजय विक्रम सिंह और ऑफलाइन भुगतान के सीबीओ बिपिन कौल ने अपने पद छोड़ दिये हैं.