Paytm की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. फेमस ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली ने पेटीएम को डाउनग्रेड कर दिया है. RBI द्वारा Paytm Payment Bank पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते मॉर्गन स्टेनली ने इस दिग्गज फिनटेक कंपनी को डाउनग्रेड किया है.
साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने पेटीएम निवेशकों से कहा है कि, उनको अपने रिटर्न में सुधार की उम्मीद छोड़ देना चाहिए. मॉर्गन स्टेनली ने पेटिएम शेयरों का टारगेट प्राइस भी 1425 रुपये से घटाकर 935 रुपये कर दिया है.
बता दें कि, RBI ने 11 मार्च को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों को शामिल करने से रोकने का निर्देश दिया था. RBI ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, बैंक को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: RBI ने दिया Paytm Payment Bank को बड़ा झटका, नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाई पाबंदी