RBI On Paytm Payments Bank: दो दिन की तेज़ी के बाद पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशनंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) के स्टॉक में आज 8 फरवरी को 10 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया. पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के बयान के बाद पेटीएम के स्टॉक में ये गिरावट देखने को मिली. यह शेयर सुबह बीएसई पर शेयर पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस से 5.48 फीसदी की बढ़त के साथ 525 रुपए पर खुला और 526.40 रुपए के हाई तक गया. लेकिन यह स्टॉक 10 फीसदी गिरकर 446.65 रुपए पर बंद हुआ.
ये भी देखें: नहीं बढ़ेगी आपकी लोन EMI, छठी बार रेपो रेट 6.50% पर ही बरकरार
मॉनेटरी पॉलिसी के बाद हुई प्रेस कॉंफ्रेंस में आरबीआई गवर्नर ने पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आरबीआई रेग्युलेशन के दायरे में आने वाली हर कंपनी को अनुपालन पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देती है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई एकाएक नहीं की जाती है. कई बार तो ज्यादा समय भी दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदार रेग्यूलेटर हैं. अगर नियमों का अनुपालन हो रहा होता तो भला हम ऐसी कार्रवाई क्यों करते?
RBI गवर्नर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमें बहुत सारे सवाल मिले हैं जिन्हें नोट कर लिया गया है. उन सवालों के आधार पर हम अगले हफ्ते किसी भी समय F&Q (सवाल-जवाब) जारी करेंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि 'हमारे सभी एक्शन सिस्टेमैटिक स्टेबिलिटी और डिपॉजिटर्स के हितों की रक्षा के लिए हैं. इनसे समझौता नहीं किया जा सकता.'
ये भी देखें: Paytm पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर सकता है RBI: रिपोर्ट