Paytm Shares: पेटीएम के लिए अच्छा साबित हो रहा साल 2023, शेयरों में अब तक आई 83 फीसदी की बढ़ोतरी

Updated : Oct 12, 2023 15:12
|
Editorji News Desk

Paytm Shares: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों में इस साल अब तक 83 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 11 अक्टूबर को 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. शेयर मार्केट में पेटीएम का शेयर उसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के नाम से चलता है. 

पेटीएम का शेयर आज गुरुवार के इंट्रा डे में 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 959 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले बुधवार यानी 11 अक्टूबर को शेयर के भाव में करीब 3 फीसदी की तेजी आई थी और कारोबार के दौरान शेयर का भाव 983.55 रुपये तक गया था. 

ये भी पढ़ें: SIP के जरिए निवेश पहली बार 16000 करोड़ के पार पहुंचा, 4 करोड़ लोगों ने लगाया पैसा

पिछले 5 दिनों में पेटीएम के शेयर का भाव करीब 5 फीसदी बढ़ा है. वहीं, पिछले एक महीने में इसमें करीब 12 फीसदी की तेजी आई है और पिछले 6 महीने में शेयर का भाव करीब 50 फीसदी तक चढ़ा है. पिछले साल नवंबर में पेटीएम के शेयरों का भाव सबसे कम था जो कि 438.55 रुपये प्रति शेयर तक नीचे गया था. 

पेटीएम के शेयरों में बढ़ोतरी का अनुमान

ब्रोकरेज फर्मों ने वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के शेयरों को लेकर बेहतर आउटलुक पेश किया है. मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज और यस सिक्योरिटीज जैसे डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम के शेयर के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है. मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम के स्टॉक की 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखकर 1000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. वहीं, यस सिक्योरिटीज ने 1,025 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इस स्टॉक को अपने इंडिया पोर्टफोलियो में शामिल किया है. 

ये भी पढ़ें: मार्केट में आ रहा एक नया आईपीओ, 18 अक्टूबर को होगा ओपन, ये रहेगी प्राइस बैंड

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, दूसरी तिमाही में पेटीएम की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,600 करोड़ रु. रह सकती है. वहीं, कॉन्ट्रिब्यूशन प्रॉफिट बढ़कर 14,500 करोड़ रुपए हो सकता है. इस अवधि में पेटीएम की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू में सालाना 46 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. 

बता दें कि पेटीएम का शेयर नवंबर 2021 में अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था. तब इसका भाव 1,800 रुपये के करीब पहुंच गया था. 

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू हो सकती है महंगे शेयर को हिस्सों में खरीदने की सुविधा, सेबी कर रहा विचार
 

 

Paytm

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study