Paytm Share: आज यानी गुरुवार, 15 फरवरी को Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर अपने नए ऑल टाइम लो पर पहुँच गया है. यह स्टॉक अब बीएसई पर 325.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है. शेयर में ये गिरावट केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd) मामले में जांच शुरू करने के बाद आई है.
ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी FEMA के उल्लंघन के सिलसिले में पेटीएम के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है.
पेटीएम द्वारा हाल ही में जारी की गई फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी को ईडी समेत कई अथॉरिटीज से नोटिस मिल रहे हैं और जानकारियां, डॉक्युमेंट्स और स्पष्टीकरण भी मांगे जा रहे हैं. कंपनी ने ये भी साफ किया कि इसकी एसोसिएट कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड देश से बाहर कोई पैसा नहीं भेजती है.
पेटीएम के शेयरों के लिए सर्किट लिमिट में एक बार फिर से बदलाव हुआ है. अब इसकी लिमिट घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. आरबीआई की कार्रवाई के बाद लगातार दो कारोबारी दिन पेटीएम के शेयर 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर आकर बंद हुए थे. इसके बाद इस लिमिट को घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया था. आइए इसे थोड़ा विस्तार से समझते हैं. सर्किट लिमिट को घटाने का मतलब होता है कि अब पेटीएम के शेयर में एक दिन में 5 फीसदी ही उतार-चढ़ाव हो सकता है. न ज्यादा न कम. कल यानी बुधवार 14 फरवरी को पेटीएम के शेयर 342.15 रुपए पर बंद हुए थे. आज ये 5 फीसदी गिरकर 325.05 रुपए पर यानी अपने सर्किट लिमिट के अंदर ही कारोबार कर रहा है. इस लिमिट के नीचे पेटीएम का शेयर नहीं गिर सकता है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई के बैन के ऐलान के 11 दिनों में 57 फीसदी वैल्यू गंवा दी है. मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के हिसाब से ये करीब 27,000 करोड़ रुपए के बराबर है.
ये भी देखें: RBI गवर्नर के बयान के बाद Paytm के शेयर में लगा लोअर सर्किट, 10 फीसदी की गिरावट के साथ हुआ बंद