चार बैंकों से जुड़कर Paytm चलाएगा UPI पेमेंट सेवाएं; लाइसेंस इस हफ्ते मिलने की संभावना: रिपोर्ट

Updated : Mar 14, 2024 15:56
|
Editorji News Desk

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया या NPCI जल्द ही पेटीएम, जिसे वन 97 कम्युनिकेशंस के नाम से जाना जाता है ,अब एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का लाइसेंस दे सकता है. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, NPCI, जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या UPI चलाता है, Paytm की थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्प बनने की अर्जी पर विचार कर रहा है.  रिपोर्ट के अनुसार चार प्रमुख बैंक - यस बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक - यूपीआई भुगतानों के लिए पेटीएम के साथ जुड़ सकते हैं. यहां आपको बताते चलें की RBI के एक आदेश के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक पंद्रह मार्च से बंद हो रहा है. और इसी वजह से UPI पेमेंट्स की सेवा जारी रखने के लिए पेटीएम को अन्य बैंकों से हाथ जोड़ना पड़ रहा है. 

चार बैंकों के साथ साझेदारी करेगा पेटीएम 

आपको बता दें , कि चार प्रमुख बैंक - यस बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक अपने यूपीआई भुगतान के लिए पेटीएम के साथ सहयोग कर सकते हैं.  भले ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च को काम करना बंद कर दे पेटीएम को भुगतान सेवा प्रदाता के रूप में काम करने की अनुमति मिल जाएगी.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि Paytm Payments Bank  से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समय सीमा 15 मार्च तक रखी गई है. उन्होंने कहा है 15 मार्च तक का दिया गया समय पर्याप्त है और इसे आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि 80-85 प्रतिशत पेटीएम वॉलेट अन्य बैंकों से जुड़े हुए हैं और शेष 15 फीसदी को अन्य बैंकों से जुड़ने की सलाह दी गई है. 

ग्राहकों को अब पेटीएम का फास्टैग भी बदलना होगा 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पेटीएम के फास्टैग को बदलने की सलाह दी है. पेटीएम फास्टैग वाले ग्राहकों को किसी और बैंक द्वारा जारी किया गया  नया फास्टैग लेना पड़ेगा. NHAI ने 13 मार्च तक नया फास्टैग लेने की बात कही है. सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के अनुसार, नया फास्टैग लेकर एक्टिवेट करवाना होगा ताकि, वाहन मालिक 15 मार्च के बाद दोगुना टैक्स न देना पड़े 

 

Paytm

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study