Home Loan: पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कम लोगों ने होम लोन के लिए अप्लाई किया. वहीं पर्सनल लोन की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली. क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, होम लोन के डिसबर्सल में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई. बता दें कि आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने से बैंकों ने भी अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया. जिस वजह से लोगों के लिए अधिक राशि वाले होम लोन लेना महंगा हो गया. मई 2022 से, आरबीआई ने रेपो रेट में 250 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है जिसके बाद ये 6.5 फीसदी पर बरकरार है. बता दें कि वर्तमान में आवेदक 8.5 फीसदी से कम ब्याज दर पर होम लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
वहीं, लोन संबंधी पूछताछ की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले होम लोन संबंधी पूछताछ में 1 फीसदी की कमी देखी गई. और 50 फीसदी अधिक लोगों ने पर्सनल लोन और 77 फीसदी अधिक लोगों ने क्रेडिट कार्ड के लिए पूछताछ की.