Zomato Biryani Record Order: नए साल के जश्न के मौके पर लोगों ने दिल खोलकर पार्टी की है. जहां अकेले दिल्लीवालों ने न्यू (New year evening) ईयर इव पर 45 करोड़ (45 cr.) की शराब पी, वहीं अब खाने का भी एक अजीबो गरीब रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एप जोमैटो (online food delivery app) के सीईओ दीपेंदर गोयल ने (Zomato CEO Deepinder Goyal ) एक डाटा शेयर किया है जिसमे बताया है कि साल 2022 के आखिरी दिन लोगों ने करीब 15 टन बिरियानी (15 ton biryani) का ऑर्डर दिया. जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल ने बताया कि 31 दिसंबर को हमें कुल 20 लाख से ज्यादा आर्डर मिले. जिसमे 16514 ऑर्डर सिर्फ बिरयानी के थें. जिसका वजन कुल 15 टन था.
Liquor Sale on New Year: दिल्ली में नए साल पर 218.33 करोड़ की शराब गटक गए लोग, नोएडा भी पीछे नहीं