देश में पेट्रोल डीजल के रेट फिर बढ़ (Petrol Diesel Rate Hike in India) गए हैं. बीते 5 दिनों में हुई ये चौथी बढ़ोतरी है. दिल्ली-NCR में 80 पैसे/प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Petrol, diesel prices hiked by 80 paise per litre in Delhi-NCR) हुई है. इसके बाद पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 98.61 रुपये/प्रति लीटर और 89.87 रुपये/प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and Diesel Price in Mumbai) में क्रमश: 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद कीमत क्रमश: 113.35 रुपये/प्रति लीटर और 97.55 रुपये/प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
देश में करीब साढ़े चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसमें आखिरी बदलाव चार नवंबर यानी दिवाली के दिन हुआ था. दिवाली के बाद सीधे 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे / प्रति लीटर की तेजी आई. इसके बाद 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया जबकि 25 मार्च को फिर इसमें 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई. फिर 26 मार्च को इसमें इजाफा हो गया.
Maharashtra: तेल की कीमतें बढ़ीं तो बंदा घोड़े से जाने लगा दफ्तर!