Petrol Diesel Price 11 June: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट जारी है. जिसकी वजह से देश में ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है. रविवार सुबह भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. हालांकि राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कई शहरों में रेट बदल गए हैं.
यहां बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव आया है. लखनऊ में पेट्रोल (Petrol) एक पैसे सस्ता होकर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 107.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel) 22 पैसे बढ़कर 94.26 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रही है. गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 96.99 रुपये पर स्थिर हैं और डीजल 21 पैसे घटकर 89.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां भी क्लिक करें: Cyclonic Storm: ‘बिपरजॉय’ के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका, IMD का अलर्ट
महानगरों में डीजल-पेट्रोल के दाम
दिल्ली - पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई - पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता - पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई - पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम
आप एक एसएमएस के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट (Fuel Rates) चेक कर सकते हैं. आपको इंडियन ऑयल के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर अपने फोन से एसएमएस भेज सकते हैं. जिसके बाद आपको आपके मोबाइल पर नई कीमतों की जानकारी मिल जाएगी.