Petrol-Diesel Rate Hike in India: शुक्रवार को एक बार फिर से Petrol-Diesel की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. शुक्रवार की सुबह Petrol-Diesel दोनों ही औसतन 80 पैसे महंगे हो गए. बीते चार दिनों में यह तीसरी बार है जब तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.
एक लिहाज से देखा जाए तो पिछले चार दिनों में तेल की कीमतें 2.40 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी हैं, लेकिन अभी इसमें और इजाफा होना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Rate Hike : 4 दिन में तीसरी बार बढ़े दाम, कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंची कीमतें
Moody's इन्वेस्टर्स सर्विसेज के मुताबिक 5 राज्यों में चुनावों के दौरान लगातार 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बने रहने से तेल कंपनियों को कुल मिलाकर लगभग 2.25 अरब डॉलर या 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Kotak इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, इस नुकसान को कवर करने के लिए तेल कंपनियों को डीजल की कीमतों में 13-25 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 10-22 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करनी होगी. वहीं Crisil Research का कहना है कि, अगल कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहता है तो भी तेल कंपनियों को ईंधन की कीमतों में 9-12 रुपये इजाफा करना होगा.
जबकि अगर कच्चा तेल 110-120 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर जाता है तो तेल की कीमतें 15-20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई जा सकती हैं. मौजूदा वक्त में ब्रेंट क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के आस पास कारोबार कर कर रहा है, जिस हिसाब से यह उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही तेल की कीमतें 120 रुपये प्रति लीटर तक जा सकती हैं.