देशभर के 24 राज्यों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की किल्लत हो सकती है. 31 मई 2022 यानि मंगलवार से पेट्रोल पंप के मालिकों ने ऑयल डिपो से पेट्रोल डीजल नहीं खरीदने का फैसला किया है. पेट्रोल पंप के मालिकों (Petrol Pump Owners) की मांग है कि पेट्रोल डीजल बेचने पर कमीशन बढ़ाया जाए. उनका कहना है कि बीते 5 सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पेट्रोल पंप डीलरों के इस कदम से जिन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है वो राज्य हैं तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली.
ये भी पढ़ें: UPSC 2021 Topper : कौन हैं UPSC टॉप करने वाली श्रुति शर्मा, जानें अब तक का सफर
कमीशन बढ़ाने की मांग क्यों?
पेट्रोल पंप डीलरों का कहना है कि 60 से 70 रुपये में जब पेट्रोल मिला करता था और 45 से 50 रुपये में जब डीजल मिल रहा था उस समय उन्हें जो कमीशन मिला करता था वहीं कमीशन पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये से ऊपर जाने पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई
कितना मिलता है कमीशन
गौरतलब है कि मौजूदा समय में पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल बेचने पर 3.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल बेचने पर 2.58 रुपये प्रति लीटर का कमीशन मिलता है. पेट्रोल पंप डीलरों का ये भी कहना है कि सरकार के एक्साइज ड्यूटी ( Excise Duty) घटाने के फैसले से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. जब पेट्रोल डीजल की मांग वीकेंड होने के चलते घट जाती है और पंप डीलरों के पास सबसे ज्यादा स्टॉक होता है.