7 अप्रैल यानी गुरुवार के दिन जनता को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली. गुरुवार को देश भर में Petrol-Diesel की कीमतें स्थिर रहीं. बता दें कि इस महीने दो अप्रैल से ही तेल की कीमतों में लगातार इजाफा जारी था, हालांकि 1 अप्रैल को भी Petrol-Diesel की कीमतें स्थिर रही थीं.
यह भी पढ़ें: कार खरीददारों के लिए बुरी खबर! एक बार फिर कीमतें बढ़ाएगी Maruti Suzuki
पिछले 17 दिनों में 14 बार तेल की कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 96.67 रुपये पर स्थिर है.
गुरुवार को एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रहीं तो वहीं, CNG के दाम ने आम आदमी को झटका दिया. गुरुवार को दिल्ली और इससे सटे इलाकों के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी CNG की कीमतों में इजाफा हुआ.
दिल्ली में CNG एक बार फिर 2.5 रुपये और महंगी हुई है जिससे इसकी कीमत 69.11 रुपये प्रति किलो हो गई. कीमतों में बढ़ोतरी का आलम यह है कि CNG एक हफ्ते में ही 9 रुपये 60 पैसे प्रति किलो तक महंगी हो गई है. बीते 4 दिनों में ही CNG के दाम पूरे 5 रुपये बढ़ चुके हैं. जबकि 1 महीने में इसके दाम करीब 14 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हैं.
आइये अलग अलग शहरों में CNG की कीमतें भी जान लेते हैं.
दिल्ली में- 69 रुपये 11 पैसे
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में- 71 रुपये 67 पैसे
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में - 76 रुपये 34 पैसे
गुरुग्राम में- 77 रुपये 44 पैसे
रेवाड़ी- 79 रुपये 57 पैसे
करनाल और कैथल में-77 रुपये 77 पैसे
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में- 80 रुपये 90 पैसे
अजमेर, पाली और राजसमंद में- 79 रुपये 38 पैसे