Petrol Diesel Price on 2 June 2023: कच्चे तेल की कीमतों (oil prices) में गिरावट का दौर लगातार जारी है लेकिन इसका फायदा अब भी आम लोगों को नहीं मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट (international market) में शुक्रवार को क्रूड ऑयल के दाम में 0.17 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद देश के चारों महानगरों में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है...हालांकि कई शहरों में स्थानीय वजह से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के भाव में मामूली कमी आई है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे सस्ता होकर 96.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा था. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
आइए जान लेते हैं किन शहरों में क्या है कीमत
शहर पेट्रोल डीजल
नई दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.65 94.25
नोएडा 96.24 89.82
गाजियाबाद 96.58 89.75
लखनऊ 96.47 89.66
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.67 93.89