ग्लोबल मार्केट (Global Market) में क्रूड ऑयल (Crude Oil) कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार को WTI क्रूड 2.49 डॉलर गिरकर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड 2.23 डॉलर की गिरावट के साथ 79.94 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. उधर तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को तेल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में मामूली बदलाव देखने को मिला. राजस्थान में पेट्रोल 71 पैसे गिरकर 108.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64 पैसे गिरकर 93.44 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. हालांकि चारों महानगरों में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अपने शहर में आज पेट्रोल-डीजल के भाव क्या है?. इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं. ताजा भाव चेक करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें.