Petrol-Diesel Price in India: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कई खास असर नहीं पड़ा है. इस बीच देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.
कंपनियों की ओर से जारी किए गए रेट लिस्ट के मुताबिक चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता और चैन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस के तस हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश, आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है जबकि पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दरों से बिक रहा है.
उधर, नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गाजियाबाद में 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पटना में पेट्रोल 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.