भारत की तेल कंपनियां (Oil Company) हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) जारी करती हैं. तेल के भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Global Market) में कच्चे तेल के दाम के आधार पर किया जाता है. ग्लोबल मार्केट में फिलहाल क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन देश में तेल के दामों में कहीं कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 113.48 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, तो वहीं डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. जबकि पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इसे भी पढ़ें: LIC Money in Adani Group: अडानी में लगा LIC का पैसा क्या डूब रहा है?
अपने शहर में आज पेट्रोल-डीजल के भाव क्या है?. इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं. ताजा भाव चेक करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें.