बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी Petrol-Diesel के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली. बुधवार की सुबह Petrol 80 और Diesel दोनों ही 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. मंगलवार यानी 22 मार्च को 137 दिनों के बाद तेल कंपनियों ने Petrol-Diesel की कीमतों में इजाफा किया था.
बुधवार को कीमतें बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत 88.27 रुपये हो गई. अगर मुंबई की बात की जाय तो आज आपको यहां 1 लीटर पेट्रोल के लिए 111 रुपये 67 पैसे और 1 लीटर डीजल के लिए 95 रुपये 85 पैसे खर्च करने होंगे.
यह भी पढ़ें: LPG price hike: LPG सिलेंडर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, 50 रुपये तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर
वहीं कोलकाता में आज 1 लीटर पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा रहा है. जबकि चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल 102 रुपये 91 पैसे और 1 लीटर डीजल 92.85 पैसे की दर से बिक रहा है. नोएडा में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97.10 रुपये वहीं डीजल 88.63 रुपये प्रति लीटर की रेट पर मिल रहा है.
लखनऊ में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 96 रुपये 87 पैसे और प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 88 रुपये 42 पैसे है. जबकि पटना में पेट्रोल 107.55 रुपये और डीजल 92.69 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.