Petrol-Diesel Price: देश में अप्रैल के महीने से ही Petrol-Diesel के दाम स्थिर बने हुए हैं. लेकिन जल्द ही जनता को मिल रही इस राहत पर झटका लग सकता है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगा ब्रेक हटा सकती हैं. बता दें कि, कीमतों के इजाफे में लगी रोक के बाद अभी भी देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर हैं.
यह भी पढ़ें: Pawan Hans sell: बिक्री पर उठ रहे सवालों के बाद सरकार ने लगाई पवनहंस को बेचने पर रोक!
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर अभी उन्हें पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है. ऐसे में इन दोनों उत्पादों की खुदरा कीमतों में वृद्धि नहीं की गई तो तेल कंपनियों को भारी घाटा उठाना पड़ सकता है. अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिल कर शुल्कों में कटौती करें तभी आम आदमी को राहत संभव है, नहीं तो जनता पर भारी वृद्धि का एक और बोझ पड़ना तय है.
देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें
सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च से लेकर छह अप्रैल, 2022 तक लगातार घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया था. इस दौरान पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 10-10 रुपये की कुल वृद्धि की गई थी. अभी दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 96.67 रुपये प्रति लीटर है.