सोमवार को एक बार फिर petrol-diesel की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. दो हफ्तों के दौरान तेल की कीमतों में 12वीं बार बढ़ोतरी हुई है. 22 मार्च से देश में तेल के दाम बढ़ना शुरू हुए थे, तब से 4 अप्रैल तक पेट्रोल 8 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. जिससे देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
सोमवार को राजधानी दिल्ली में ट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में 40-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब पेट्रोल 103 रुपये 81 पैसे और डीजल 95 रुपये 07 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 103 रुपये 07 पैसे तो पेट्रोल की कीमत 118 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: फिर 80 पैसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 12 दिन में 10 बार कीमतों में इजाफा
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 109 रुपये 34 पैसे वहीं एक लीटर डीजल 99 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 113 रुपये 45 पैसे वहीं एक लीटर डीजल के लिए 98 रुपये 22 पैसे खर्च करने होंगे. अगर नोएडा की बात की जाय तो यहां पेट्रोल 103.87 और डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
जबकि लखनऊ में पेट्रोल 103.65 रुपये तो वहीं डीजल 95.23 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. पटना में एक लीटर पेट्रोल 114.57 रुपये और एक लीटर डीजल 99.47 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. रांची में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.08 रुपये और डीजल की कीमत 100.34 रुपये पहुंच गई है.