अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है जिसके बाद बुधवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं, लेकिन चार मेन महानगर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दाम स्थिर बने हुए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मौजूद है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 97.00 रुपये, डीजल 21 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर, हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये, डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.