ग्लोबल मार्केट (Global Market) में क्रूड ऑयल (Crude oil) के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. इसका असर देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों पर देखा जा रहा है. बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों (Oil Company) की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के दाम 113 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया. वहीं डीजल भी डीजल 8 पैसे महंगा होकर 97.98 रुपये लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 108.12 रु. लीटर हो गया, जबकि डीजल भी 82 पैसे चढ़कर 94.86 रुपये बिक रहा है. हालांकि, देश के चारों महानगरों में आज भी तेल के दाम नहीं बदले हैं.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम