Petrol-Diesel Rate Hike in India: शुक्रवार को एक बार फिर से Petrol-Diesel की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. शुक्रवार की सुबह Petrol-Diesel दोनों ही औसतन 80 पैसे महंगे हो गए. बीते चार दिनों में यह तीसरी बार है जब तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: महंगाई का एक और झटका, Petrol-Diesel और LPG के बाद महंगी हुई CNG-PNG
बता दें कि इससे पहले इस हफ्ते मंगलवार को लगातार 137 दिनों बाद Petrol-Diesel के दाम बढ़े थे. उसके बाद दोबारा बुधवार को तेल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. हालांकि गुरुवार को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से Petrol-Diesel की कीमतों में इजाफा हुआ है.
कीमतें बढ़ने के बाद चारों महानगरों में दाम || Petrol-Diesel Rates in Metropolitan Cities
तेल के दाम बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 और डीजल के दाम 89.07 रुपये हो गए हैं. वहीं मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 112 रुपये 51 पैसे और डीजल 96 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है.
जबकि कोलकाता में पेट्रोल 107.18 और डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में आज आपको 1 लीटर पेट्रोल के लिए 103 रुपये 67 पैसे और एक लीटर डीजल के लिए 93 रुपये 71 पैसे खर्च करने होंगे.
इन शहरों में तेल की कीमत || Petrol-Diesel New Rates in Cities
नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये 90 पैसे और डीजल 89 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 97.67 रुपये और डीजल 89.22 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 109 रुपये 85 पैसे और डीजल 93 रुपये 35 पैसे प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 108.37 रुपये और डीजल 93.49 रुपये प्रति लीटर