पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज भी राहत की खबर है. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं, जिसमें भी कोई बढ़ोतरी (petrol and diesel price remained unchanged) दर्ज नहीं की गई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.
फिलहाल देशी की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
यहां भी क्लिक करें: India First Solar Powered Car: भारत की पहली सोलर कार 80 पैसे में चलेगी 1km, जानें और क्या है खास?