इंटरनेशनल मार्केट (international market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में मामूली तेजी आई है लेकिन देश के सभी चार बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में पेट्रोल 80 और डीजल 77 पैसे महंगा हो गया है.
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर से पेट्रोल में 41 और डीजल में 40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, झारखंड और जम्मू-कश्मीर (Bihar, Rajasthan, Jharkhand and Jammu and Kashmir) समेत कुछ और राज्यों में भी कीमतें बढ़ी हैं. दूसरी तरफ गुजरात में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 42 पैसे सस्ता हो गया है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल की 32 और डीजल में 30 पैसे की गिरावट है.