अंतरराष्ट्रीय बाजार (Global Market) में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. इसका असर शुक्रवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) पर भी देखने को मिला. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में बदलाव किए हैं. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पेट्रोल 56 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये लीटर, तो डीजल 52 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं गुजरात की राजधानी अहमदाबाद (Ahmedabad) में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ और ये 96.56 रुपये लीटर मिल रहा है, तो डीजल 13 पैसे महंगा होकर 92.30 रुपये लीटर बिक रहा है. हालांकि, चारों महानगरों में आज भी तेल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें: Retail Inflation Data: महंगाई के मोर्चे पर मामूली राहत...खुदरा महंगाई दर घटकर 5.72% हुई