ग्लोबल मार्केट (Global Market) में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में थोड़ी नरमी जरूर आई है, लेकिन अभी यह 84 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही बना हुआ है. मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices)में भी तेजी दिख रही है. लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ और 96.57 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 12 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर रहा जबकि अहमदाबाद में आज सुबह जारी पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे का उछाल दिख रहा और यह 96.56 रुपये लीटर पहुंच गया है. डीजल की कीमतों में भी 13 पैसे की तेजी है और यह 92.30 रुपये लीटर बिक रहा है.लेकिन दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
Petrol Diesel Prices: क्रूड महंगा होते ही बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कहां सस्ता मिल रहा तेल
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर