Petrol Diesel Price: तेल कंपनी ने मंगलवार के लिए देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर दिए हैं. कंपनियों की ओर से जारी की गई नई रेट लिस्ट के मुताबिक देश के चार महानगरों यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई (Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai) में फ्यूल रेट्स स्थिर बने हुए हैं. हालांकि दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के महंगा हुआ है. नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 और 32 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे बढ़ गए.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) की बात करें तो इसमें आज उछाल दर्ज किया जा रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत में 0.61 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और यह 71.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.