Petrol Diesel Price Today: देश में रविवार यानी 22 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. लेकिन नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं. लेकिन चेन्नई में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price on Oct 21, 2023: नवरात्र सीजन में बढ़ गए सोने-चांदी दाम, चेक करें रेट
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए जबकि डीजल 94.24 रुपए मिल रहा है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में चल रहे पेट्रोल- डीजल के दाम
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम को आप SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें.
वहीं, इंडियन ऑयल कस्टमर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. बता दें कि हर शहर का कोड अलग होता है जिसके बारे में आप IOCL की वेबसाइट से पता कर सकते हैं.