Petrol-Diesel Rates: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का दाम बढ़कर सोमवार को 90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. हालांकि भारत में इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.
नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर और डीजल 94.33 रुपये लीटर मिल रहा है.
कुछ शहर में ईंधन की कीमत में बदलाव हुआ है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 1 पैसे कम होकर 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
इसके अलावा राजस्थान के अजमेर में 93 पैसे घटकर पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 84 पैसे कम होकर 93.44 रुपये बिक रहा है. पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है.