देश में आसमान छूती Petrol-Diesel की कीमतों के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान सामने आया है. संसद में Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों पर सवाल का जवाब देते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कीमतों में बढ़ोतरी की तुलना अमेरिका और ब्रिटेन में तेल की कीमतों से कर दी.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel: महंगाई का ट्रिपल अटैक, आज फिर 80 पैसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो CNG भी 2.50 रु रु महंगी
ससंद में बोलते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, मेरे हिसाब से भारत में पेट्रोल की कीमतें बीते दो हफ्तों में 5 फीसदी बढ़ी हैं. इनकी कीमतों में इजाफा अकेले भारत में नहीं हुआ है. अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच में पेट्रोल की कीमतें अमेरिका में 51 फीसदी, कनाडा में 52 फीसदी जर्मनी में 55 फीसदी ब्रिटेन में 55 फीसदी फ्रांस में 50 फीसदी और स्पेन में 58 फीसदी तक बढ़ी हैं.
बता दें कि बीते 22 मार्च से ही देश में Petrol-Diesel की कीमतें बढ़ने का सिलसिला जारी है. सिर्फ दो दिन 24 मार्च और 1 अप्रैल को ही पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. बीते दो हफ्तों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की है.
बीते 2 हफ्ते में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल के भाव में 9 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है. कीमतों में इजाफे का आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर तो वहीं डीजल 100 रुपये लीटर के पार चला गया है.