EPFO Interest: पीएफ खाताधारकों (PF Account) के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल सरकार जल्द ही इनके अकाउंट में ब्याज (Intrest) की राशि डालने वाली है. अगस्त के अंत में या सितंबर की शुरुआत में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर (Organized Sector) में काम करने वालों के पीएफ अकाउंट में फाइनेंशियल ईयर 2022 का ब्याज आने वाला है.
ये भी पढ़ें: UP में 31 अगस्त तक आधार से लिंक होगा हर पेंशन लाभार्थी का डाटा, डुप्लीकेसी होगी खत्म
ऐसे में अगर आपने नई कंपनी ज्वाइन की है और पिछली कंपनी के पीएफ को मर्ज नहीं कराया है तो काम जल्द से जल्द कर लें ताकि आपको कोई नुकसान ना हो. वहीं पीएफ पर ब्याज दर की बात करें तो सरकार इस बार पीएफ पर 8.1 फीसदी ब्याज दे रही है, जो पिछले करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले 1977-78 में ईपीएफओ ने 8 फीसदी का ब्याज दिया था और उसके बाद 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही.
बता दें कि ब्याज की राशि मिलने पर आपको खाते में बैलेंस जानने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर ई-पासबुक पर क्लिक करें, फिर अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरे. इसके बाद आपको मेंबर आईडी दिखेगी, जिसे सेलेक्ट करने पर E-Passbook पर पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा.