PhonePe's Share(dot)market: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी फोनपे ने बुधवार को स्टॉकब्रोकिंग बिज़नस में एंट्री कर ली है. Groww, Upstox और Zerodha जैसे ऐप को टक्कर देने के लिए फोनपे ने अपना शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म शेयर डॉट मार्केट (Share.Market) लॉन्च किया है.
फोनपे के सीईओ एवं सह-संस्थापक समीर निगम ने बताया कि शेयर डॉट मार्केट की लॉन्चिंग कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने पिनकोड जैसा इनोवेटिव सॉल्यूशन लॉन्च किया था.
नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर फोनपे एक फिनटेक कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है जिसके साथ ही वह विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल प्रोडक्ट ऑफर करने वाली कंपनी के रूप में अपनी पहचान बना रही है.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में भी जल्द शुरू हो सकता है UPI से पेमेंट, ट्रेड मिनिस्टर्स बातचीत करने पर सहमत
शेयर डॉट मार्केट एक स्टैंडअलोन ऐप है, जो शेयर बाजार में निवेश करने वाले ग्राहकों को ट्रेडिंग करने की फैसिलिटी तो प्रदान करेगा ही, साथ ही शेयर बाजार के निवेश और इनसाइट के अन्य अवसर भी मुहैया कराएगा. फोनपे इस लेटेस्ट एडिशन के साथ अपना यूज़रबेस भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है क्योंकि लोग स्टॉक्स में ट्रेडिंग और निवेश करने में काफी ज्यादा रुचि ले रहे हैं. शेयर डॉट मार्केट पर स्टॉक्स (इंट्राडे और डिलीवरी), म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) और वेल्थबास्केट्स (WelathBaskets) समेत कई प्रकार के इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट ऑफर करेगा. इस नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए फोनपे यूजर्स इसका ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं या अपने फोनपे से लिंक्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके वेब प्लेटफॉर्म का यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PhonePe ने लॉन्च की इनकम टैक्स पेमेंट सर्विस, लोगों की जरूरतों के लिए उठाया उठाया गया कदम