Plaza Wires IPO Listing: वायर बनाने वाली कंपनी प्लाज़ा वायर्स की शेयर मार्केट में शानदार एंट्री हुई है. इसके आईपीओ को निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 55.56% प्रीमियम के साथ 84 रुपए पर लिस्ट हुआ है. इश्यू का अपर प्राइस बैंड 54 रुपये था. वहीं एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 40.74 फीसदी प्रीमियम के साथ 76 रुपए पर हुई है.
ये भी पढ़ें: पेटीएम के लिए अच्छा साबित हो रहा साल 2023, शेयरों में अब तक आई 83 फीसदी की बढ़ोतरी
प्लाज़ा वायर्स का आईपीओ 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के लिए खुला था जिस दौरान सभी कैटेगरी के निवेशकों की ओर से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अपने अंतिम दिन 5 अक्टूबर को ये आईपीओ करीब 160.97 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 42.84 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 388.09 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 374.81 गुना था.
आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने, और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा बाकी बचे पैसों को इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू हो सकती है महंगे शेयर को हिस्सों में खरीदने की सुविधा, सेबी कर रहा विचार
Plaza Wires कंपनी Action Wires, Plaza Cables और PCG ब्रांड के तहत वायर, एलटी एल्युमीनियम केबल और FMEG प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है. इस कंपनी की हिमाचल प्रदेश के बद्दी में यूनिट है जिसकी क्षमता सालाना 12,00,000 कॉइल्स बनाने की है.
कंपनी ने साल 2021 में हिमाचल प्रदेश इस नई यूनिट के लिए 7,902 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है. रिपोर्ट के अनुसार, इस यूनिट में कंपनी 8,37,000 कॉयल और 8,700 किलोमीटर वायर उत्पादन की क्षमता बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें: SIP के जरिए निवेश पहली बार 16000 करोड़ के पार पहुंचा, 4 करोड़ लोगों ने लगाया पैसा