प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के दावोस एजेंडा (Davos Agenda) बैठक को वर्चुअली संबोधित किया. प्रधानमंत्री बोले भारत में निवेश का अच्छा समय है. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी से लेकर क्लाइमेट चेंज तक दुनिया के अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
पीएम मोदी ने कहा भारतीयों में Innovation की, नई Technology को Adopt करने की जो क्षमता है, entrepreneurship की जो स्पिरिट है, वो हमारे हर ग्लोबल पार्टनर को नई ऊर्जा दे सकती है. इसलिए भारत में इन्वेस्टमेंट का ये सबसे best time है.
ये भी पढ़ें: Delhi: Ola, Uber, Swiggy, Zomato को इस्तेमाल करना होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल, जाने नियम
भारतीय युवाओं में आज entrepreneurship, एक नई ऊंचाई पर है. 2014 में जहां भारत में कुछ सौ रजिस्टर्ड स्टार्ट अप थे. वहीं आज इनकी संख्या 60 हजार के पार हो चुकी है. इसमें भी 80 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं, जिसमें से 40 से ज्यादा तो 2021 में ही बने हैं.
क्रिप्टोकरेंसी जैसी चुनौतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले की collective और synchronized action की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा ऐसा कोई भी देश नहीं है जो इस चुनौती को अकेले संभाल सकता है.