पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में चार में जीत का परचम लहाराने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में मेगा रोड शो किया. PM मोदी के रोड शो में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई महिंद्रा कंपनी की थार जीप खासी सुर्खियां बटोर रही है.
बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने भी PM के इस रोड शो में इस्तेमाल की गई थार पर अपने ट्विटर के जरिए मजेदार रिएक्शन दिया है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,विजय परेड के लिए भारत में निर्मित वाहन से बेहतर कुछ नहीं है !
बता दें कि, पांच राज्यों में से चार में चुनावी जीत का परचम लहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मेगा रोड शो किया था, इस दौरान वे महिंद्रा की खुली जीप में सवार थे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत में निर्मित वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर देते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Inflation Hike: सुबह कॉफी की चुस्की से लेकर शाम को मैगी का स्वाद लेना हुआ महंगा