प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को 5G टेक्नोलॉजी की तारीफ करते हुए, बयान दिया कि अगले डेढ़ दशकों में 5जी से देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान होने वाला है और इससे देश की प्रगति और रोजगार निर्माण के अवसर को गति मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: एक बार फिर बढ़ाए जाएंगे Petrol-Diesel के दाम? तेल कंपनियों ने बताई यह वजह
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए PM Modi ने यह भी कहा कि 21वीं सदी में कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी.
PM Modi ने इस दौरान IIT मद्रास के नेतृत्व में विकसित 5जी टेस्ट बेड की भी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि, मुझे देश को अपना, खुद से निर्मित 5जी टेस्ट बेड राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर मिला है. ये दूरसंचार क्षेत्र में क्रिटिकल और आधुनिक टेक्नॉलॉजी की आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक अहम कदम है. 5जी के रूप में जो देश का अपना 5जी मानदंड बनाया गया है, वह देश के लिए बहुत गर्व की बात है और यह देश के गांवों में 5जी प्रौद्योगिकी पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा.
देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें
5जी प्रौद्योगिकी देश के शासन में, जीवन और व्यापार की सुगमता में सकारात्मक बदलाव लाने वाली है, तथा इससे खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर क्षेत्र में प्रगति को बल मिलेगा. आने वाले डेढ़ दशकों में 5जी से भारत की अर्थव्यवस्था 450 बिलियन डॉलर का योगदान होने वाला है. इससे प्रगति और रोजगार निर्माण को गति बढ़ेगी.