PM Modi at WEF Davos: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में ऑनलाइन शामिल होंगे. आज इस पांच दिवसीय इस शिखर सम्मेलन के पहला दिन है. आज पीएम मोदी (PM Modi) और पड़ोसी देश चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) विश्व के हालात विषय पर अपना विशेष संबोधन देंगे. दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को लगातार दूसरी साल डिजिटल तरीके से आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Istanbul एयर पोर्ट पर एक शख्स ने खरीदी 4 करोड़ में शराब, जानें इसकी खासियत
आज शाम को पीएम मोदी (PM Modi) का विशेष संबोधन होगा, उसके बाद यूनाइटेड नेशंस (United Nations) के महासचिव एंतोनियो गुतारेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. आज इस सम्मेलन की शुरुआत चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) के संबोधन के साथ होगी. इसके बाद दो वर्चुअल सत्र होंगे जिनमें पहला कोविड-19 (Covid-19) पर और दूसरा चौथी औद्योगिक क्रांति में प्रौद्योगिकी सहयोग पर होगा.
कार्यक्रम की घोषणा करते हुए WEF ने कहा कि दावोस एजेंडा 2022 ऐसा पहला वैश्विक मंच होगा जहां विश्वभर के महत्वपूर्ण नेता 2022 के लिए अपना नजरिया साझा करेंगे. इस कार्यक्रम का विषय विश्व के हालात है.