Atal Setu Bridge Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार यानी 12 जनवरी को मुंबई में देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज का उद्घाटन किया. 21.8 किलोमीटर लंबे इस पुल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी-न्हावाशेवा अटल सेतु (Mumbai Trans Harbour Link) है. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल होंगे.
इस ब्रिज के खुलने से मुंबई से नवी मुंबई तक केवल 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. इस ब्रिज का 16.5 किलोमीटर हिस्सा पानी पर है और 5.5 किलोमीटर का एलेविटेड रोड है. ब्रिज खुलने के बाद मुंबई से नवी मुंबई, नवी मुंबई एयरपोर्ट, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस, मुंबई-गोवा हाईवे तक बिना ट्रैफिक में फंसे पहुंचना आसान हो जायेगा.
इस ब्रिज को 10 देशों के एक्सपर्ट और 15,000 स्किल्ड वर्कर्स की मदद से तैयार किया गया है. ये ब्रिज भूकंप के झटकों और समुद्र की तेज लहरों के बीच भी 100 साल तक खड़ा रह सकता है. इस ब्रिज को बनाने में 17,840 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MTHL को बनाने में लगभग 177,903 मीट्रिक टन स्टील और 504,253 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अटल सेतु ब्रिज से मुंबई से नवी मुंबई तक का सफर करने के लिए 250 रु. टोल टैक्स देना पड़ेगा. मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण ने ब्रिज के लिए पहले 500 रुपए का टोल टैक्स निर्धारित किया था. इसके बाद गुरुवार, 4 जनवरी की बैठक में टैक्स को आधा कर दिया गया.
MTHL के खुल जाने के बाद मुंबई, नवी मुंबई के बाद रायगढ़ जिले में तीसरी मुंबई तैयार करने की सरकार की योजना है. इसके लिए MTHL तैयार करने वाली एजेंसी MMRDA को वहां की प्लानिंग अथॉरिटी नियुक्त किया गया है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक, ब्रिज पर फोर-व्हीलर, मिनी बस और टू-एक्सेल व्हीकल्स अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकते हैं. ब्रिज पर चढ़ने और उतरने पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा स्पीड नहीं होगी.
वहीं, मोटरसाइकिल, मोपेड, तिपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी.
अटल सेतु 6 लेन समुद्री लिंक है. इस ब्रिज पर प्रतिदिन 70 हजार वाहन गुजर सकते हैं. ब्रिज पर 400 सीसीटीवी कैमरे और पक्षियों की सुरक्षा के लिए साउंड बैरियर भी लगाए गए हैं. ब्रिज पर लगाई गई एडवांस लाइटिंग का फोकस सिर्फ ब्रिज पर पड़ेगा. समुद्री जीवों को इससे कोई नुकसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: लक्षद्वीप और अयोध्या के लिए जल्द फ्लाइट्स शुरू करेगी यह एयरलाइन, CEO ने दी जानकारी