Elon Musk Meet PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 21 जून को न्यूयॉर्क में टेस्ला के CEO और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और मस्क के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब टेस्ला (Tesla) भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल (The Wall Street Journal) में दिए गए इंटरव्यू के दौरान जब मस्क से पूछा गया था कि क्या वे भारतीय मार्केट में इंटरेस्टेड हैं तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल'. साथ ही उन्होंने कहा था कि टेस्ला इस साल के खत्म होने तक भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए जगह फाइनल कर लेगी. इसके साथ ही 17 मई को भारत सरकार के ऑफिसर्स के साथ हुई मीटिंग में टेस्ला के अधिकारियों कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने की इच्छा जताई थी. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि सरकार या टेस्ला के बीच होने वाली मीटिंग का एजेंडा क्या है.
गौरतलब है कि अमेरिका-चीन के बीच टेंशन और कोरोना महामारी के बाद कई कंपनियां अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चीन से भारत में शिफ्ट कर रही हैं.
बता दें कि पीएम मोदी 21 जून से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर हैं. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 24 लोगों से मुलाकात करेंगे. इन लोगों में नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, आर्टिस्ट, स्कॉलर, आंत्रप्रेन्योर, एकेडमिक्स और साइंटिस्ट शामिल हैं.