Pradhan Mantri Mudra Yojana: अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपना कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से नहीं कर पा रहे हैं तो केंद्र सरकार की इस स्कीम के बारे में जान लेना बेहद ज़रूरी है. इस स्कीम का नाम है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY).
इस योजना के तहत आपको पब्लिक सेक्टर बैंक के अलावा को-ऑपरेटिव बैंक (Cooperative bank), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs), स्मॉल फाइनेंस बैंक और NBFCs से 50,000 रुपये लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
पीएम मुद्रा लोन तीन कैटेगरी में लिया जा सकता है जिनमें लोन की राशि अलग-अलग होती है. पहली कैटेगरी है शिशु लोन की, जिसके तहत पहली बार अपना बिजनेस शुरू करने पर सरकार आपको 5 साल के लिए 50,000 रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के देती है. वहीं, किशोर लोन की कैटेगरी के तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. वहीं तरुण लोन की कैटेगरी के तहत आपको बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए 5 से 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है.
इस लोन में आपको किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है. इस लोन की ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों में अलग अलग होती हैं. योजना के तहत लोने के लिए अप्लाई करने पर आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और एड्रेस प्रूफ आदि की ज़रूरत पड़ती है. इस लोन के लिए 24 से 70 वर्ष के बीच की आयु वाले भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप mudra.org.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है.
ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ देगा 8.15 फीसदी की ब्याज दर, केंद्रीय श्रम मंत्री ने दी जानकारी